आपका वोट दर्ज हो गया है।धन्यवाद
Login to View Poll Results
JNU से पढ़े हैं येचुरी
माकपा नेता येचुरी भी जेएनयू से पढ़े हैं। उन्होंने यहां से अर्थशास्त्र में एमए किया है। बाद में उन्होंने इकनॉमिक्स में पीएचडी के लिए जेएनयू में दाखिला लिया था लेकिन आपातकाल के दौरान उनकी गिरफ्तारी होने के कारण यह पूरा नहीं हो सका।
तीसरी बार महासचिव बने येचुरी
रविवार को माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी लगातार तीसरी बार पार्टी के महासचिव चुने गए। माकपा के 23वें सम्मेलन में पार्टी के शीर्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा था। येचुरी ने कहा कि माकपा का प्रधान लक्ष्य भाजपा को अलग-थलग कर हराना है जो ‘फासीवादी’ आरएसएस के ‘हिंदुत्व के सांप्रदायिक एजेंडे’ को बढ़ा रही है। इसी दिन जेएनयू में बवाल हो गया।
हवन बनाम नॉन-वेज
जेएनयू हंगामे पर दोनों तरफ से अपने-अपने दावे किए जा रहे हैं। दरअसल, ABVP के छात्रों का आरोप है कि हवन के दौरान वाम दलों के छात्रों ने रुकावट पैदा की। लेफ्ट संगठन से जुड़े छात्रों ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के छात्रों ने राम नवमी पर नॉन वेज खाना परोसने से रोका। हिंसा से जुड़े कई कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें अख्तरिस्ता अंसारी नाम की छात्रा के सिर से खून बहता दिख रहा है। हालांकि, अधिकारियों ने वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है। एबीवीपी जेएनयू के ट्विटर हैंडल से कई वीडियो शेयर किए गए हैं। एबीवीपी का आरोप है कि जेएनयू के दिव्यांग स्टूडेंट को भी जेएनयू कैंपस में पीटा गया और उसके कपड़े फाड़ दिए गए।