चलते ट्रक से गायों को फेंकते जा रहे थे…. गुरुग्राम में 22 किमी पीछा करने के बाद पकड़े गए ये हैवान कौन हैं?

गुरुग्राम: वे चलते ट्रक से गायों को फेंकते जा रहे थे। ये उनकी चाल थी जिससे पीछा कर रहे गोरक्षकों की गाड़ी पलट जाए। गुरुग्राम में गोतस्करों की यह करतूत जिसने भी देखी, उसका गुस्सा और बढ़ गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो ऐसा है जो आपको विचलित भी कर सकता है। ट्रक तेजी से दौड़ रहा होता है और एक के बाद एक सड़क पर गायें फेंकी जाने लगीं। फिल्मी स्टाइल में पुलिस पीछा करती है और 22 किमी तक भागने के बाद ये तस्कर (Cow Smugglers) पकड़े जाते हैं। दरअसल, भोंडसी में पुलिस (Gurgaon Police) ने नाकेबंदी कर रखी थी। आखिर में इन्होंने टाटा-407 को रोककर भागने का प्रयास किया तो छह में से पांच तस्कर पकड़ लिए गए।

मेवात के रहने वाले हैं पांचों हैवान
बताते हैं कि जब गायें फेंकने का दांव काम नहीं आया और गोतस्करों को लगा कि पुलिस पकड़ लेगी तो 2 तस्कर जान बचाने के लिए फ्लाईओवर से नीचे कूदे तो उनके हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए। आरोपियों के नाम बल्लू, तस्लीम, पापा, शहीद और खालिद बताए गए हैं। ये सभी मेवात के नूंह के रहने वाले हैं। घटना 8-9 अप्रैल (शनिवार रात) की है। DCP क्राइम गुरुग्राम राजीव देसवाल ने बताया कि सेक्टर 29 से करीब 6-7 गाय चोरी की जानकारी पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी की। रास्ते में आरोपी गायों को गिराते हुए जा रहे थे क्योंकि उनके पीछे पीसीआर वैन भी थी। उन्होंने बताया कि ट्रक से गिराए जाने के कारण गायों को चोट आई, उनका इलाज करवाया गया है। आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, 5 खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

cow smugglers haryana

इन गोतस्करों को पहचान लीजिए।

कानून सख्त होने के बाद भी गोतस्करी रुक नहीं रही है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम की इस घटना से लोगों में काफी गुस्सा देखा गया है। पुलिस जब पीछा कर रही थी तो गोतस्करों की गाड़ी का टायर भी फट गया था लेकिन उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी। 1985 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव गुप्ता ने ट्विटर पर लिखा, ‘बेहद भयानक, कुछ पैसे कमाने और पकड़े जाने से बचने के लिए इस क्रूर तरीके के कारण बेचारी गायों को कीमत चुकानी पड़ी। इन अपराधियों को पकड़कर गुरुग्राम पुलिस ने बेहतरीन काम किया है। अब इन पर जल्दी से मुकदमा चले और कड़ी से कड़ी सजा मिले।’

sanjeev

IAS ने कहा, कड़ी सजा मिले।

आगे-आगे ट्रक, बोलेरो से पीछा करने लगे गोरक्षक
पुलिस ने शनिवार को इन पांच गोतस्करों को पकड़ा था। इनमें से एक शख्स ने गोरक्षकों पर फायरिंग भी की थी जो उनका पीछा कर रहे थे। दरअसल, जब गोरक्षक मोहित उर्फ मोनू और कुछ अन्य लोगों ने मिनी ट्रक में गायों को देखा तो वे बोलेरो से उसका पीछा करने लगे। मोहित ने बताया कि गोरक्षकों ने Ambience Mall के पास इस मिनी ट्रक को देखा था।

गोरक्षकों को पीछा करता देख आरोपी सिग्नेचर टावर की तरफ बढ़े और सेक्टर 55-56 के रास्ते पर भागने लगे। मिनी ट्रक का एक टायर पत्थर लगने से पंचर हो गया लेकिन वे रुके नहीं और सोहना की तरफ भागने लगे। आखिर में अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने ट्रक में लदी गायों को गोरक्षकों की गाड़ी के सामने फेंकना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि दो गायों को चोट आई है। पीछा करने के दौरान गोतस्करों की ट्रक के पीछे भागते समय गोरक्षक सड़क पर लोगों को बचाते हुए आगे बढ़ रहे थे। एक जगह ये लोगों ट्रक से काफी करीब थे लेकिन एक स्कूटी वाले के कारण इन्हें गाड़ी को स्लो करना पड़ा। सोशल मीडिया पर लोग गोरक्षकों की तारीफ कर रहे हैं। उधर, गोतस्कर अब सलाखों के पीछे हैं और केस दर्ज हो गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *