रिपोर्टर के सवाल पर आग बबूला हुए चौकी प्रभारी #NDTVNEWS

जनपद में कुछ पुलिसकर्मी हुए बे लगाम
कल रात तकरीबन रात दो बजे महिला चिकित्सालय में एक संदिग्ध व्यक्ति इधर-उधर टहल रहा था। वही एक महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगी हुई थी महिला कांस्टेबल को उस पर शक हुआ तो उसने उस संदिग्ध व्यक्ति को बुलाया तो वह व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा तभी वहीं मौजूद मोहल्ले का एक लड़का जिसने उसे महिला पुलिसकर्मी की मदद करते हुए उस संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया और उसके बाद 100 नंबर पर कॉल कर कर सूचना दी। उसके बाद पूरब टोला चौकी इंचार्ज वा कुछ हमराहियों के साथ महिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले
नई दिशा टेलीविजन के रिपोर्टर द्वारा संदिग्ध व्यक्ति का बयान ले रहा था। तभी वहां पर पूरब टोला चौकी इंचार्ज ने दूर से ही देखते उसको यह आवाज दी अच्छा अच्छा तुम आ जाओ आ जाओ आ जाओ आ जाओ। जिस पर रिपोर्टर ने अपने ब्रीफिंग में यह कहा कि शायद चौकी इंचार्ज साहब इस संदिग्ध व्यक्ति को जानते हो। जिसको सुनते ही माननीय चौकी इंचार्ज साहब आग बबूला होकर रिपोर्टर से धमकी भरे अंदाज में यह कहा। क्या तुम मुझे जानते हो।जो विडियो में देखा और सुना जा सकता है। रिपोर्टर ने जवाब दिया जी हां मैं आपको जानता हूं। रिपोर्टर ने कहा क्या आप मुझे जानते हैं जिस पर माननीय चौकी इंचार्ज साहब ने साफ पहचानने से इनकार कर दिया। जबकि कई अन्य मामलों में पूरब टोला चौकी से संबंधित रिपोर्टर ने इन महाशय की कई जगह मदद की। परंतु रात के समय में और अपनी नशीली और गहरी आंखों द्वारा रिपोर्टर को धमकाने की नीयत से। गुस्से में लाल हो गए। और उस संदिग्ध व्यक्ति का बयान भी पूरा नहीं लेने दिया।
और उसे गाड़ी में बिठाकर वह जिस लड़के ने उस संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा था। उसको भी वहां से थाने लेकर चले आए।
अब सवाल यह उठता है। की मीडिया पुलिस को सपोर्ट करें या ना करें। यदि करता है तो उसे पहचानने से इनकार कर दिया जाता है। और उसकी बेज्जती की जाती है। जैसा कि कल रात नई दिशा टेलीविजन के रिपोर्टर के साथ हुआ जो काफी निंदनीय है। और ऐसे में भला कौन पुलिस की मदद करना चाहेगा।
आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया यह भी एक सवाल है। जिसका जवाब जनपद बलरामपुर पुलिस के आलाधिकारियों को माननीय पूरब टोला चौकी इंचार्ज से पूछना अति आवश्यक है। जो न्याय संगत है जबकि वह रिपोर्टर होने के साथ
नई दिशा टेलीविजन एंड मीडिया ट्रस्ट का मैनेजिंग डायरेक्टर एवं ट्रस्टी भी है।
जो हमेशा अपने बलरामपुर की पुलिस की मदद करने के लिए सदैव तात्पर्य रहता है। यह पूरे जनपद के आला अधिकारी जानते हैं वह नगर कोतवाली में भी तैनात पुलिस कर्मी जानते एवं पहचानते है।
धन्यवाद
नई दिशा टेलीविजन एंड मीडिया ट्रस्ट
मक़सद बताना नहीं बचाना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *