गुरुग्राम: वे चलते ट्रक से गायों को फेंकते जा रहे थे। ये उनकी चाल थी जिससे पीछा कर रहे गोरक्षकों की गाड़ी पलट जाए। गुरुग्राम में गोतस्करों की यह करतूत जिसने भी देखी, उसका गुस्सा और बढ़ गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो ऐसा है जो आपको विचलित भी कर सकता है। ट्रक तेजी से दौड़ रहा होता है और एक के बाद एक सड़क पर गायें फेंकी जाने लगीं। फिल्मी स्टाइल में पुलिस पीछा करती है और 22 किमी तक भागने के बाद ये तस्कर (Cow Smugglers) पकड़े जाते हैं। दरअसल, भोंडसी में पुलिस (Gurgaon Police) ने नाकेबंदी कर रखी थी। आखिर में इन्होंने टाटा-407 को रोककर भागने का प्रयास किया तो छह में से पांच तस्कर पकड़ लिए गए।

मेवात के रहने वाले हैं पांचों हैवान
बताते हैं कि जब गायें फेंकने का दांव काम नहीं आया और गोतस्करों को लगा कि पुलिस पकड़ लेगी तो 2 तस्कर जान बचाने के लिए फ्लाईओवर से नीचे कूदे तो उनके हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए। आरोपियों के नाम बल्लू, तस्लीम, पापा, शहीद और खालिद बताए गए हैं। ये सभी मेवात के नूंह के रहने वाले हैं। घटना 8-9 अप्रैल (शनिवार रात) की है। DCP क्राइम गुरुग्राम राजीव देसवाल ने बताया कि सेक्टर 29 से करीब 6-7 गाय चोरी की जानकारी पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी की। रास्ते में आरोपी गायों को गिराते हुए जा रहे थे क्योंकि उनके पीछे पीसीआर वैन भी थी। उन्होंने बताया कि ट्रक से गिराए जाने के कारण गायों को चोट आई, उनका इलाज करवाया गया है। आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, 5 खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

cow smugglers haryana

इन गोतस्करों को पहचान लीजिए।

कानून सख्त होने के बाद भी गोतस्करी रुक नहीं रही है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम की इस घटना से लोगों में काफी गुस्सा देखा गया है। पुलिस जब पीछा कर रही थी तो गोतस्करों की गाड़ी का टायर भी फट गया था लेकिन उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी। 1985 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव गुप्ता ने ट्विटर पर लिखा, ‘बेहद भयानक, कुछ पैसे कमाने और पकड़े जाने से बचने के लिए इस क्रूर तरीके के कारण बेचारी गायों को कीमत चुकानी पड़ी। इन अपराधियों को पकड़कर गुरुग्राम पुलिस ने बेहतरीन काम किया है। अब इन पर जल्दी से मुकदमा चले और कड़ी से कड़ी सजा मिले।’

sanjeev

IAS ने कहा, कड़ी सजा मिले।

आगे-आगे ट्रक, बोलेरो से पीछा करने लगे गोरक्षक
पुलिस ने शनिवार को इन पांच गोतस्करों को पकड़ा था। इनमें से एक शख्स ने गोरक्षकों पर फायरिंग भी की थी जो उनका पीछा कर रहे थे। दरअसल, जब गोरक्षक मोहित उर्फ मोनू और कुछ अन्य लोगों ने मिनी ट्रक में गायों को देखा तो वे बोलेरो से उसका पीछा करने लगे। मोहित ने बताया कि गोरक्षकों ने Ambience Mall के पास इस मिनी ट्रक को देखा था।

गोरक्षकों को पीछा करता देख आरोपी सिग्नेचर टावर की तरफ बढ़े और सेक्टर 55-56 के रास्ते पर भागने लगे। मिनी ट्रक का एक टायर पत्थर लगने से पंचर हो गया लेकिन वे रुके नहीं और सोहना की तरफ भागने लगे। आखिर में अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने ट्रक में लदी गायों को गोरक्षकों की गाड़ी के सामने फेंकना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि दो गायों को चोट आई है। पीछा करने के दौरान गोतस्करों की ट्रक के पीछे भागते समय गोरक्षक सड़क पर लोगों को बचाते हुए आगे बढ़ रहे थे। एक जगह ये लोगों ट्रक से काफी करीब थे लेकिन एक स्कूटी वाले के कारण इन्हें गाड़ी को स्लो करना पड़ा। सोशल मीडिया पर लोग गोरक्षकों की तारीफ कर रहे हैं। उधर, गोतस्कर अब सलाखों के पीछे हैं और केस दर्ज हो गया है।

Source link

By ndtvnewschannel.com

ख़बरें हमेशा सच बताती हैं और जो सच ना हो वो ख़बर नहीं. ख़बर का मतलब होता है छानबीन कर सबूत के साथ सच सबके सामने लाना. Nai Disha Television & Media Trust पर आपको हर ख़बर में यह देखने को मिलेगा, साथ ही आप अपनी राय जरूर दें. ताकि हम और बेहतर खबरें आप तक पहुंचा सके. नई दिशा टेलीविजन पर आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है । आप सभी दर्शकों से अनुरोध है कि चैनल को ज्यादा से ज़्यादा आम जन मानस तक पहुचाने का काम करते हुए दिए हुए मेल आई डी व कॉन्टेक्ट नंबर पर अपने घर गाँव गली मोहल्ले से जुड़ी समस्याओं को बताएं।प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें। whatsapp 9935065926 गरीब,मज़दूर,असहाय,पीड़ित,पत्रकारिता के विकास हेतु काम करना,पत्रकारों के उत्पीड़न के ख़िलाफ़,महिलाओं, बच्चों,दलित,विकलांग,व्रद्ध, जनजाति, आदि समाज के उत्थान हेतु प्रयास करना,पीड़ित महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना ,कमज़ोर वर्ग की महिलाओं को सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त करने हेतु उन्हें सक्षम बनाने के लिए अभियान चलाना , प्रदूषण बचाव एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम संचालित करना, उपर्युक्त उद्देश्यों की पूर्ति अन्य संस्थाओं से मिलकर कार्य करना तथा संगठन (नेटवर्क) स्थापित करना आदि कार्य करने में ट्रस्ट सदैव तात्पर्य रहेगा । M.T. Faridi Owner/(M.D.) Managing Director and trusti (NDTV-MT) Nai Disha Television and Media Trust नई दिशा टेलीविजन एंड मीडिया ट्रस्ट E-Mail:- ndtvnewschannel24@gmail.com website:- www.ndtvnewschannel.com Mobile No. 09935065926

Leave a Reply