संभल के एएसपी ने कहा “सय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी” जैसे सोमनाथ मंदिर के लुटेरे, आक्रांता और हत्यारे के नाम से नहीं होने दूंगा “नेज़ा” मेला!

वर्षों से संभल में सय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी के नाम से “नेज़ा” मेला लगने की परंपरा को एक कुरीति बता कर एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा किसी “लुटेरे” के नाम से नहीं लगने दूंगा नेज़ा मेला!

एएसपी श्रीशचंद्र ने मेला आयोजकों को देशद्रोही तक कहा! एएसपी ने कहा कि सोमनाथ मंदिर के लुटेरे, हत्यारे, आक्रांता की याद में जो नेज़ा मेला लगाएगा वह राष्ट्रद्रोही होगा!

संभल के एएसपी ने मेला आयोजकों को सख़्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि सोमनाथ मंदिर को लूटने वाले लुटेरे की याद नहीं मनाने दी जाएगी जो जबरन नेज़ा मेला लगाने का प्रयास करेगा कठोर कार्यवाही की जाएगी!

सय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी की याद में हर वर्ष होली के बाद पड़ने वाले पहले मंगल को संभल कोतवाली के सामने ढाल गाड़े जाने की परंपरा चली आ रही है। ढाल गाड़ने के एक हफ़्ते के बाद नेज़ा मेले की शुरुआत होती थी जिसकी अनुमति पुलिस ने नहीं दी है!

सय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी के विरुद्ध एएसपी संभल के आक्रामक रुख़ ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है जो आने वाले समय में राजनीतिक रूप से विवादित बयान बाज़ी में भी बदल सकती है!

दूसरी तरफ सय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी से श्रद्धा रखने वाले श्रद्धालु बहराइच में स्थित “ग़ाज़ी” की मज़ार के अस्तित्व पर विवाद उत्पन्न होने की आशंका से चिंतित हैं!

“ग़ाज़ी” की मज़ार पर हज़ारों लाखों की संख्या में हिन्दू मुसलमान सभी धर्मों के लोग बहराइच पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

By ndtvnewschannel.com

ख़बरें हमेशा सच बताती हैं और जो सच ना हो वो ख़बर नहीं. ख़बर का मतलब होता है छानबीन कर सबूत के साथ सच सबके सामने लाना. Nai Disha Television & Media Trust पर आपको हर ख़बर में यह देखने को मिलेगा, साथ ही आप अपनी राय जरूर दें. ताकि हम और बेहतर खबरें आप तक पहुंचा सके. नई दिशा टेलीविजन पर आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है । आप सभी दर्शकों से अनुरोध है कि चैनल को ज्यादा से ज़्यादा आम जन मानस तक पहुचाने का काम करते हुए दिए हुए मेल आई डी व कॉन्टेक्ट नंबर पर अपने घर गाँव गली मोहल्ले से जुड़ी समस्याओं को बताएं।प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें। whatsapp 9935065926 गरीब,मज़दूर,असहाय,पीड़ित,पत्रकारिता के विकास हेतु काम करना,पत्रकारों के उत्पीड़न के ख़िलाफ़,महिलाओं, बच्चों,दलित,विकलांग,व्रद्ध, जनजाति, आदि समाज के उत्थान हेतु प्रयास करना,पीड़ित महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना ,कमज़ोर वर्ग की महिलाओं को सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त करने हेतु उन्हें सक्षम बनाने के लिए अभियान चलाना , प्रदूषण बचाव एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम संचालित करना, उपर्युक्त उद्देश्यों की पूर्ति अन्य संस्थाओं से मिलकर कार्य करना तथा संगठन (नेटवर्क) स्थापित करना आदि कार्य करने में ट्रस्ट सदैव तात्पर्य रहेगा । M.T. Faridi Owner/(M.D.) Managing Director and trusti (NDTV-MT) Nai Disha Television and Media Trust नई दिशा टेलीविजन एंड मीडिया ट्रस्ट E-Mail:- ndtvnewschannel24@gmail.com website:- www.ndtvnewschannel.com Mobile No. 09935065926