प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शंकर नगर निवासी हाफ़िज़ नसीब अहमद अंसारी पुत्र मास्टर नज़ीर अहमद वर्षो से रोटी रोज़ी के सिलसिले में सऊदी अरब में रह रहे हैं। हाफ़िज़ नसीम अपने पुत्र "अवीम" के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहतर शिक्षा प्राप्ति हेतु "सात" वर्ष की आयु में ही अपने साथ सऊदी अरब ले गए। अरब के बहुचर्चित शैक्षिक संस्थान में एडमिशन करा दिया। "अवीम" को बचपन से ही क़ुरआन की शिक्षा में दिलचस्पी थी इस लिए समाजिक शिक्षा के साथ ही अपने पिता हाफ़िज़ नसीम के संरक्षण और मार्ग दर्शन में क़ुरआन की शिक्षा ग्रहण करते हुए हाफ़िज़ ए क़ुरआन हो गए। हाफ़िज़ अवीम काफ़ी दिलकश अंदाज़ में क़ुरआन की तिलावत करते उनकी तिलावत ए क़ुरआन को सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता।
हाफ़िज़ अवीम के पिता हाफ़िज़ नसीम अहमद अंसारी ने बताया कि 13 अप्रैल को सऊदी अरब के "अलऐहसा" शहर में मशहूर तिजारती कम्पनी "अल अफालिक़" के मालिकान "सुलेमान अल अफालिक़" और "अब्दुल अज़ीज़ अल अफालिक़" की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सऊदी अरब के साथ ही विभिन्न देशों के हाफ़िज़ ने भाग लिया जबकि हाफ़िज़ "अवीम" ने बतौर हाफ़िज़ हिन्दोस्तान का प्रतिनिधित्व किया। हाफ़िज़ नसीम ने अपने पुत्र की कामियाबी पर अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए कहा कि आज अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त ने क़ुरआन की बरकतों से मेरे पुत्र को सरफ़राज़ किया और इज़्ज़त बख़्शी। यह कामियाबी हिन्दोस्तान की कामियाबी है। हाफ़िज़ अवीम की कामियाबी पर उनके गाँव शंकर नगर में भी ख़ुशी का माहौल है लोगों ने कहा कि हमारे गाँव के बच्चे ने न सिर्फ़ अपने देश हिन्दोस्तान का नाम रौशन किया बल्कि अपने गाँव और ज़िले का भी नाम रौशन किया हम सभी हाफ़िज़ अवीम और उनके परिवार जन को मुबारकबाद पेश करते हैं।
ख़बरें हमेशा सच बताती हैं और जो सच ना हो वो ख़बर नहीं. ख़बर का मतलब होता है छानबीन कर सबूत के साथ सच सबके सामने लाना. Nai Disha Television & Media Trust पर आपको हर ख़बर में यह देखने को मिलेगा, साथ ही आप अपनी राय जरूर दें. ताकि हम और बेहतर खबरें आप तक पहुंचा सके.
नई दिशा टेलीविजन पर आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है । आप सभी दर्शकों से अनुरोध है कि चैनल को ज्यादा से ज़्यादा आम जन मानस तक पहुचाने का काम करते हुए दिए हुए मेल आई डी व कॉन्टेक्ट नंबर पर अपने घर गाँव गली मोहल्ले से जुड़ी समस्याओं को बताएं।प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें।
whatsapp 9935065926
गरीब,मज़दूर,असहाय,पीड़ित,पत्रकारिता के विकास हेतु काम करना,पत्रकारों के उत्पीड़न के ख़िलाफ़,महिलाओं, बच्चों,दलित,विकलांग,व्रद्ध, जनजाति, आदि समाज के उत्थान हेतु प्रयास करना,पीड़ित महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना ,कमज़ोर वर्ग की महिलाओं को सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त करने हेतु उन्हें सक्षम बनाने के लिए अभियान चलाना , प्रदूषण बचाव एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम संचालित करना, उपर्युक्त उद्देश्यों की पूर्ति अन्य संस्थाओं से मिलकर कार्य करना तथा संगठन (नेटवर्क) स्थापित करना आदि कार्य करने में ट्रस्ट सदैव तात्पर्य रहेगा ।
M.T. Faridi
Owner/(M.D.) Managing Director and trusti
(NDTV-MT) Nai Disha Television and Media Trust
नई दिशा टेलीविजन एंड मीडिया ट्रस्ट
E-Mail:- ndtvnewschannel24@gmail.com
website:- www.ndtvnewschannel.com
Mobile No. 09935065926