नई दिशा टेलीविजन एंड मीडिया ट्रस्ट (NDTV) बिहार
नालंदा के बिहारशरीफ में बजरंग दल के रामनवमी जुलूस पर पथराव, आगजनी और फायरिंग के बाद बिगड़े हालात।
रामनवमी पर बिहार के कई हिस्से हिंसा से जल उठे। शोर-शराबा, पथराव और आगजनी से माहौल खराब हुआ। नालंदा के बिहार शरीफ और सासाराम में रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकल रही थी। इसी दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते हुए दोनों ओर से ईंट-पत्थर और गोलियां चलने लगी। हिंसक भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ की और फिर उन्हें को आग के हवाले कर दिया।
Report :- MOHAMMAD RAISUZZAMAN
बिहार