थाना सिंगाही पुलिस द्वारा, लूट की घटना में वांछित 25,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त हसीब पुत्र वारिस को लूट के माल (7,900 रुपये, 02 आधार कार्ड व 02 पासबुक) व 01 अवैध तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 29.09.2023 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर थाना सिंगाही पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 182/23 धारा 392/411 भादवि में वांछित 25,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त हसीब पुत्र वारिस को लूट के 7,900 रुपये, 02 आधार कार्ड व 02 पासबुक बरामद कर थाना सिंगाही क्षेत्रान्तर्गत निघासन से सिंगाही रोड पर स्थित मोटे बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है, जिसके संबंध में थाना सिंगाही पर मु0अ0सं0 189/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 25.09.2023 को थाना सिंगाही पर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फरदहिया निवासी संदीप कुमार पुत्र बाबूराम व उनकी पत्नी सरिता देवी के साथ इंडियन बैंक शाखा सिंगाही से 36,000 रुपये निकाल कर मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लाते समय ग्राम फरदहिया के पास 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उन्हें रोककर मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे 36,000 रुपये, 02 पास बुक व एक आधार कार्ड निकालकर भागने की सूचना प्राप्त हुई थी। थाना सिंगाही पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचकर पीड़ितों से संपूर्ण प्रकरण (अभियुक्तों के हुलिया आदि) की जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी निघासन के नेतृत्व में 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 25/26.09.2023 की रात्रि में घटना के 12 घन्टे के अन्दर ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुरागरसी/पतारसी करते हुए बंगलहा तकिया मोड़ के पास घेराबन्दी कर पुलिस मुठभेड़ के दौरान घटना में संलिप्त 02 नफर अभियुक्तों अतीउल्ला पुत्र मजबुल्ला व गामा पुत्र छुटन्ने को लूट के 16,000 रुपये, घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
हसीब पुत्र वारिस नि0 ग्राम छब्बापुरवा थाना मझगई जनपद खीरी
बरामदगी-
लूट का माल (7,900 रुपये, 02 अदद आधार कार्ड व 02 अदद पास बुक)
01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष सिंगाही, श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह
2-उ0नि0 तेज प्रताप सिंह
3-उ0नि0 संजीत तिवारी
4-हे0का0 कौशल सिंह
5-का0 मुकुल चौहान